शिमलाः कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मरीजों की भारी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक छह दिनों में कोरोना की रफ्तार तीन गुना बढ़ गई है। एक सप्ताह से राज्य में रोजाना औसतन 200 नए मरीज सामने आ रहे हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में देश भर में 2,994 नए मामले सामने आए है।
बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश 354 मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1200 के पास पहुंच गया है। 26 मार्च से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 26 मार्च को सक्रिय मामलों की संख्या 415 थी। पहली अप्रैल की रात को ये संख्या 1196 पहुंच गई। इस अवधि में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें..अमेरिका में तूफान और बवंडर ने मचाई भारी तबाही, अब तक 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
27 मार्च को कोरोना संक्रमण के 126, 28 मार्च को 140, 29 मार्च को 255, 30 मार्च को 124, 31 मार्च को 183 तथा 01 अप्रैल को 354 नए मरीज सामने आए। सोमवार को 46, मंगलवार को 61, बुधवार को 73, गुरुवार को 81, शुक्रवार को 108 और शनिवार को 31 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस तरह पिछले छह दिनों में जहां संक्रमण के 1182 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 400 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 75 मामले मंडी जिला में पाए गए हैं। जबकि शिमला में 43, कांगड़ा में 67, हमीरपुर में 58 , सोलन में 18, बिलासपुर में 37, चम्बा में 15, कुल्लू में 22, सिरमौर में 14, ऊना में 03 और किन्नौर में 02 मामले आये हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो इनमें सबसे अधिक 270 मामले कांगड़ा जिला में हैं। मंडी में 278, शिमला में 161, सोलन में 84, हमीरपुर में 141, सिरमौर में 39, बिलासपुर में 112, कुल्लू में 64, चम्बा में 47, किन्नौर में 12 तथा लाहौल-स्पीति व ऊना में 9-9 मामले शामिल हैं। प्रदेश में कोविड के अब तक 313613 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 309200 लोग ठीक हुए हैं और 4196 की मौत हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)