नई दिल्लीः देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona update) ने खतरे की घंटी बचा दी है। भारत में हर रोज कोविड के 10 हजार से ज्यादा नए केस आने लगे हैं। राजधानी दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत देश के तमाम राज्यों कोरोना (corona virus in india) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,753 नए मरीज सामने आए हैं। शुक्रवार के आंकड़ों की तुलना करें तो कोरोना मामलों की संख्या 11 हजार 109 थी जो आज कम है। हालांकि आज मौत का आंकड़ों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। आज कोरोना से 27 लोगों की मौत हो गई। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 50 हजार पार कर 53,720 पहुंच गई है। हालांकि राहत के बाद यह कि इस दौरान 6,628 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4,47,87,864 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अब तक 4,42,23,211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 397 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,58,625 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.38 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। डेढ़ साल पहले दैनिक मामलों ने 10,000 का आंकड़ा पार किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)