नई दिल्लीः देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona update) ने खतरनाक हो गया है। भारत में हर रोज कोविड के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत देश के लगभग सभी राज्यों कोरोना (corona virus in india) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,591 नए मरीज सामने आए हैं। सोमवार के आंकड़ों की तुलना करें तो कोरोना मामलों की संख्या 10,542 थी जो आज काफी ज्यादा है। वहीं आज मौत के आंकड़ों में भी थोड़ी से कमी आई है । आज कोरोना से 29 लोगों की मौत हो गई। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 65 हजार पार कर 65,286 पहुंच गई है। हालांकि राहत के बाद यह कि इस दौरान 10,827 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4,48,57,992 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अब तक 4,42,61,476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें..PUBG डेवलपर Krafton ने Free Fire बनाने वाली कंपनी Garena और Apple-Google पर किया केस
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 574 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,30,419 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.46 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। डेढ़ साल पहले दैनिक मामलों ने 10,000 का आंकड़ा पार किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)