देश Featured

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,408 नए केस, 44 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना (Corona) वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 20,408 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 20,958 है। जबकि इससे 44 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब कोरोना के कुल एक्टीव मरीजों की संख्या 143,384 हो गई है। बता दें कि शुक्रवार को 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें..दिल्ली से देवघर की सीधी फ्लाइट आज से, पूर्व केंद्रीय मंत्री व BJP सांसद उड़ाएंगे विमान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Corona) से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 33 लाख 30 हजार 442 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 43 हजार 384 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.05 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 04 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ 48 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में अब तक 203.94 करोड़ से अधिक टीके लगे

वहीं देशभर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है, अब तक 203. 94 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 33. 87 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 195.08 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 7 करोड़ 09 लाख खुराक मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)