Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकेरल में अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है कोरोना, बीते...

केरल में अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है कोरोना, बीते 24 घंटे में देश में मिले 10,853 मरीज

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी जरूर आयी है, लेकिन अभी भी इससे सतर्कता बेहद जरूरी है। रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 10 हजार, 853 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार, 432 दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 526 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों में वहां छह हजार, 546 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 50 मौत दर्ज की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 33 दिनों से रोजाना संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 43 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 44 हजार, 845 है।

यह भी पढ़ें-पत्नी ने पाकिस्तान की जीत पर मनाया था जश्न, नाराज पति…

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 37 लाख, 49 हजार, 900 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.24 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में आठ लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 61 करोड़, 48 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अब तक 108 करोड़, 21 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें