लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिन पर दिन कम होता जा रहा है। परंतु मौतों के आंकड़ों पर कोई भी प्रभाव नही दिख रहा है। प्रदेश में आंशिक लाॅकडाउन के चलते भी कोरोना का दायरा सिमटने लगा है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 12547 नये कोरोना मरीज मिले हैं और 28404 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
प्रदेश में अब तक कुल 177643 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और अब तक 17238 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान भी 281 लोगों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 256755 सैंपल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 44427447 सैंपल की जांच की जा चुकी है। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमण का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। यहां बीते 24 घंटे के दौरान 617 नये केस सामने आये है और 12 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर बीते 24 घंटे के दौरान 2371 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंःब्लैक फंगस को लेकर योगी सरकार सतर्क, उपचार को प्रशिक्षण कराने…
राजधानी लखनऊ में अब तक कुल 2228 लोगों की कोरोना वायरस के चलते जान जा चुकी है। इसी तरह मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, गाजियाबाद में 527, वाराणसी में 476, झांसी में 315, मुरादाबाद में 292, बरेली में 222, कानपुर नगर में 197 और प्रयागराज में 172 नये कोरोना मरीज मिले हैं।