लखनऊः होली के पर्व पर लोगों की थोड़ी सी लापरवाही अब एक आफत की तरह उन पर भारी पड़ रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इस बार मौतों का भी आंकड़ा काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। दिसंबर से फरवरी के बीच कोरोना की सुस्त पड़ी रफ्तार ने मार्च और अप्रैल में तेजी पकड़ ली है। मार्च के पहले सप्ताह में जहां कोरोना का आंकडा 100-200 तक सिमट जाता था। वहीं अब यह प्रतिदिन हजार के आंकड़े को भी पार कर रहा है। इससे एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। वहीं कई लोग इसकी वजह से असमय काल के गाल में समा रहे हैं।
कोरोना से अब तक पूरे प्रदेश में 622736 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 8836 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन सब के बीच सबसे ज्यादा चिंताजनक यह है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा तेजी राजधानी लखनऊ में देखने को मिल रही है। विगत पांच दिनों में तो कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या ने सबको हैरानी में डाल दिया। पिछले पांच दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगभग 10225 सक्रिय मामले दर्ज किये गये। बीते शनिवार को तो कोरोना ने इस सप्ताह के रिकाॅर्ड को भी तोड़ दिया। शनिवार को कोरोना के 3290 केस मिले। इसमें 1041 मामले केवल लखनऊ के ही थे। वहीं छह लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत भी हो गयी है।
यह भी पढ़ेंःबढता खतराः कोरोना के बढ़ते केस के चलते बांग्लादेश में लगाया…
इसी तरह बुधवार को राज्य में 1368, गुरूवार को 2600 और शुक्रवार को 2967 कोरोना के सक्रिय मामले मिले। इसमें लखनऊ में बुधवार को 361, गुरूवार को 499 और शुक्रवार को 935 नये मरीज मिले। कोरोना के इस तरह से तेजी पकड़ने से अब लोगों के मन में भय उत्पन्न होना स्वाभाविक है। वहीं सरकार लगातार यह अपील कर रही है कि सतर्कता ही इस बीमारी का सही इलाज है। इसलिए अपने हाथों को धाते रहें और सेनेटाइज भी करते रहें। साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन करें। क्योंकि यह ही ऐसे उपाय हैं जो आपको और आपके स्वजनों को इस गंभीर बीमारी से दूर रख सकते हैं।