Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमई माह के पहले ही दिन कोरोना ने बनाया रिकाॅर्ड, चार लाख...

मई माह के पहले ही दिन कोरोना ने बनाया रिकाॅर्ड, चार लाख से अधिक मिले संक्रमित

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामले अब चार लाख के पार पहुंच गये हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 993 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 3523 लोगों की मौत हो गई। वैसे पिछले 24 घंटों में 2 लाख,99 हजार,988 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल 1 करोड़,91 लाख,64 हजार,969 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, इस बीमारी से अब तक 2 लाख,11 हजार,853 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 32 लाख,68 हजार,710 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,56 लाख,84 हजार,406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कई दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट घटकर 81.83 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 30 अप्रैल को 19 लाख,45 हजार ,299 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 28 करोड़,83 लाख,37 हजार,385 टेस्ट किए जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना रोगियों की मौत हुई है। इन्ही 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

यह भी पढ़ेंःनौसेना के जहाज भी लाएंगे ऑक्सीजन कंटेनर, ऑपरेशन समुद्र सेतु-II लॉन्च

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना से 16147 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कुल 1149333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे। वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए। एक दिन में कोरोना से 828 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई। राज्य में गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले थे वहीं मृतकों की संख्या 771 थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें