मुंबईः देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 14 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,481 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,96,318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है। इससे पूर्व रविवार को कोरोना संक्रमण के 5,357 मामले सामने आए थे।
कोरोना संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई है। दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार-चार, केरल में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक-एक मौत होने की सूचना मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.91 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें..डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया पैथोलाॅजी लैब का लोकार्पण, बोले-…
टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 205 खुराक दी गई हैं। देश में अब तक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 85,076 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.28 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)