Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानरविवार को राजस्थान में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले...

रविवार को राजस्थान में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले इतने मरीज

corona

जयपुर: बीते कुछ समय से राजस्थान में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। राहत इतनी है कि बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते नहीं हुई है। रविवार को धौलपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमण के मामले मिले हैं।

ये भी पढ़ें..राणा दंपति की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब लगा ये आरोप

प्रदेश में रविवार को एक बार फिर संक्रमण बढ़ गया। प्रदेश में संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए। सर्वाधिक मामले धौलपुर और जयपुर जिले से मिले। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अलवर से 7, बीकानेर से 1, दौसा से 2, धौलपुर से 55, जयपुर से 17, झालावाड़ से 2, जोधपुर से 1, नागौर से 1, पाली से 3, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण का 1 नया मामला सामने आया। रविवार को 70 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद भी सक्रिय मामले बढ़कर 538 हो गए।

अब तक प्रदेश से कोरोना संक्रमण (corona infection) के 12 लाख 84 हजार 221 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9 हजार 553 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों में गंभीर बीमार बड़ी संख्या में थे। इससे हॉस्पिटल में एडमिशन बढ़ने के साथ ही बहुत संख्या में मौतें भी हुई थी। उस समय डेल्टा वैरिएंट से इंसान के फेफड़े सबसे ज्यादा खराब हो रहे थे, जिसके कारण लोगों के सांस लेने में तकलीफ होने और ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई थी। तीसरी लहर में ऐसा कुछ नहीं हुआ तो लोगों में कोरोना को लेकर डर कम हो गया। इसी कारण असावधानी बढ़ रही है और लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें