Home उत्तर प्रदेश थमने का नाम नही ले रहा कोरोना संक्रमण, 30596 नये मरीज मिले,...

थमने का नाम नही ले रहा कोरोना संक्रमण, 30596 नये मरीज मिले, 129 लोगों की मौत

लखनऊः कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार तमाम प्रयास कर रही है। बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में अब तक कोरोना संक्रमण के 30,596 नये मामले सामने आये है, जबकि 129 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि यूपी में 30596 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। इसको मिलाकर उत्तर प्रदेश में अब 1,91,457 एक्टिव केस है। यह एक दिन में सर्वाधिक नये केस मिलने का रिकार्ड है। पिछले 24 घंटे में 2,36,492 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि राजधानीं लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5551 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 22 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। एक्टिव केस 47700 हैं। वहीं, वाराणसी में 2011 नए संक्रमित सामने आए और 24 घंटे में दस लोगों की मृत्यु हो गई है। कानपुर में 1839 नए संक्रमित मिले हैं जबकि आठ लोगों की मौत हो चुकी है। प्रयागराज में 1711 नए संक्रमित मिले हैं। 15 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसी तरह झांसी में 954, बरेली में 858 व गाजीपुर में 814 संक्रमित केस मिले हैं। मेरठ में 782, गोरखपुर में 781, गौतमबुद्धनगर में 700, लखीमपुर खीरी में 590, उन्नाव में 566, जौनपुर में 511, सुल्तानपुर में 486 व आगरा में 440 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः   मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-टीकाकरण प्रक्रिया में…

लोगों से अपील, जरुर करें मॉस्क का प्रयोग
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कई जनपदों से केस ज्यादा देखने को मिल रहे है। प्रदेश में कोविड श्रृंखला को तोड़ना बहुत ही जरूरी है। आप लोगों से अपील है कि मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, सैनेटाइजर व हाथ साबुन से अवश्य धोते रहे। उन्होंने कहा कि अगर मास्क नहीं पहनते है तो लोगों के ऊपर 1,000 से लेकर 10,000 तक जुर्माना लगाया जायेगा।

Exit mobile version