उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने बढ़ायी स्वास्थ्य महकमे की चिंता, 542 नये मामले मिले

46

लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण में दिन पर दिन हो रहे इजाफे ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। होली पर्व को लेकर बाजारों में जहां भीड़ बढ़ गई है और शारीरिक दूरी के पालन को लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं त्योहार में लोगों के एक दूसरे के ज्यादा सम्पर्क में आने से खतरा बढ़ने की सम्भावना है। खास बात यह है कि अन्य राज्यों से जो लोग प्रदेश में अपने परिवार के बीच त्यौहार मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें भी संक्रमण पाया जा रहा है। इन सबका असर रिकवरी दर पर पड़ा है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में 542 नये मामले सामने आये हैं। वहीं प्रदेश में रिकवरी दर वर्तमान में 98.00 प्रतिशत है। कुछ दिनों पहले यह 98.25 प्रतिशत थी। लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण में इजाफा होने के कारण इसमें गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि अन्य राज्यों में संक्रमण के मामलों में बहुत ज्यादा उछाल आया है, जबकि उत्तर प्रदेश में थोड़ी बढ़त आई है। फिर भी यह बहुत ज्यादा सावधान और सतर्क होने का समय है।

यह भी पढ़ेंःप्रेम-प्रसंगः प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने आकर की खुदकुशी, जांच…

उन्होंने कहा कि राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 3396 हो गई है। संक्रमण से अब तक 8760 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में एक दिन में कुल 135257 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 33715631 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 595920 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 186806 क्षेत्रों में 513469 टीम दिवस के माध्यम से 31544836 घरों के 153130373 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। वहीं, अब तक प्रदेश में कुल 40 लाख से अधिक वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है।