spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदेश में 33 हजार से नीचे आया कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 417...

देश में 33 हजार से नीचे आया कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 417 लोगों की मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 32 हजार 937 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 417 लोगों की मौत हो गई। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 35 हजार 909 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.79 प्रतिशत रही है।

सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 22 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 31 हजार, 642 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 81 हजार, 947 हो गई है। कोरोना से अब तक तीन करोड़, 14 लाख, 11 हजार, 924 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को रिकवरी रेट में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG लॉर्डस टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गेंद के…

पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.48 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 49.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक 54.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें