लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि का सिलसिला और तेज हो गया है। कुछ समय पहले तक जहां दहाई संख्या में नये मरीज मिल रहे थे। वहीं इसमें इजाफा होने पर ये संख्या पहले प्रतिदिन एक हजार के करीब पहुंची और अब बीते चौबीस घंटे में ढाई हजार से ज्यादा नये केस सामने आये हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार स्वास्थ्य महकमे के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,600 नये मामले सामने आये हैं। इस वजह से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,918 हो गई है। संक्रमण से अब तक 8,820 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते चौबीस घंटे में नौ लोगों ने दम तोड़ा है। राज्य में एक दिन में कुल 1,24,135 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 3,49,22,434 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन और 287 मरीज निजी चिकित्सालयों में भर्ती हैं। शेष मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,99,045 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण बढ़ने पर सर्विलांस के कार्य में भी तेजी लाई गई है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,88,839 क्षेत्रों में 5,15,980 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,45,240 घरों के 15,35,51,766 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
यह भी पढ़ेंः नेशनल पंचायत अवार्ड 2021 की घोषणा, रायपुर जिले को मिले चार…
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण आज से शुरू हो गया है। पूरे प्रदेश में लगभग 5,000 केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 11 लाख से अधिक लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है, उनमें दोबारा संक्रमण पाये जाने के नहीं के बराबर मामले हैं। दोनों डोज ले चुके कुल लोगों में से 1 प्रतिशत से भी कम में फिर संक्रमण देखने को मिला है। वहीं, 99.5 प्रतिशत लोगों में पुनः संक्रमण नहीं पाया गया है। खास बात है कि जिन लोगों में दोनों डोज लेने के बाद संक्रमण मिला भी है तो उनमें किसी में भी गम्भीर स्थिति नहीं देखी गई।