नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामले लगातार 40 हजार के ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 541 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 39 हजार 258 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी कमी हुई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.34 प्रतिशत रही है। रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़ 16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 952 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 3 करोड़ 08 लाख 20 हजार 521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से कम है। रिकवरी रेट में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 46.82 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 47.02 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले 19 करोड़ के पार
दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़कर 19.77 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 42.1 लाख से ज्यादा लोगों की जाने गई है। अभी तक 407 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए है। रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 197,764,668, 4,215,862 और 4,078,901,841 है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 34,974,823 और 613,133 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,613,993 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः बेहद कम समय में शानदार अभिनय के चलते बुलंदियों पर पहुंचीं तापसी पन्नू
सीएसएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,917,855), फ्रांस (6,190,334), रूस (6,185,249), यूके (5,883,421), तुर्की (5,704,713), अर्जेंटीना (4,929,764), कोलंबिया (4,785,320), स्पेन (4,447,044) इटली (4,350,028), ईरान (3,871,008), जर्मनी (3,776,724) और इंडोनेशिया (3,409,658) हैं।कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 556,370 के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (423,810), मैक्सिको (240,456), पेरू (196,214), रूस (155,952), यूके (129,949), इटली (128,063), कोलंबिया (120,723), फ्रांस (112,055) और अर्जेंटीना (105,721) 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत होने वाले देश हैं।