Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना संक्रमित भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर, पत्नी का चल...

कोरोना संक्रमित भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर, पत्नी का चल रहा उपचार

फर्रुखाबादः कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत की हालत बिगड़ गई है। उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से दिल्ली एम्स के लिए स्थानांतरित किया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने सांसद मुकेश राजपूत के दोनों लंग्स में वायरस पहुंच जाने की जानकारी दी है। बताते चलें कि फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद मुकेश राजपूत और उनकी पत्नी सौभाग्यवती चार दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हो गये थे।

सांसद की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत बिगड़ गई है। सांसद राजपूत के प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज ने बताया कि सांसद का इलाज चल रहा है। वहीं उनकी पत्नी सौभाग्यवती की हालत में काफी सुधार हुआ है। फिलहाल इस समय दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। उधर, दूसरी तरफ जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना से संक्रमित होने वाली रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंःआईसीएमआर के एमडी बोले-कोरोना की इस लहर में 70 प्रतिशत संक्रमित…

वहीं जिले के पंजाब नेशनल बैंक शाखा कमालगंज के सभी कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। जिनको उनके घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक कमालगंज सभी सेवाएं फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं। यहां जमा होने वाले चालान तथा अन्य कार्य अब पंजाब नेशनल बैंक फतेहगढ़ की शाखा में किए जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें