यूपी में लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटे में मिले 2,414 नये संक्रमित

0
79

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में संक्रमण के कुल 2414 नये मामले दर्ज हुये हैं। वहीं 3822 लोग कोविड-19 के संक्रमण से ठीक भी हुये हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,66,285 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 2414 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,07,87,394 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 72,194 सैम्पल भेजे गये।

उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 3,822 लोग तथा अब तक कुल 19,96,865 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 26,725 एक्टिव मामले हैं तथा 25,268 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 6 फरवरी को एक दिन में 5,42,339 वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 14,94,81,855 दी गयी, जबकि 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल दूसरी डोज 10,69,90,682 दी गयी।

ये भी पढ़ें..मंगलवार को भाजपा खोलेगी वादों का पिटारा, जारी करेगी लोक कल्याण संकल्प पत्र

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,07,67,534 तथा दूसरी डोज 3,80,055 दी गयी है। कल तक 17,18,956 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। प्रदेश में पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है। संक्रमण दर घटकर कल 1.54 प्रतिशत तक आ गई। प्रदेश में 27 करोड से अधिक वैक्सीन की डोज दी गयी है जो देश में सर्वाधिक है। प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)