Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Corona के खिलाफ जंग जारी, 15 से 18 साल के 65 प्रतिशत...

Corona के खिलाफ जंग जारी, 15 से 18 साल के 65 प्रतिशत बच्चों को लगाई गई वैक्सीन की पहली डोज

वैक्सीन

नई दिल्लीः पिछले दो साल से दुनिया कोरोना महमारी के खिलाफ जंग लड़ रही है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर के बीच भारत में 15-18 आयुवर्ग के 65 प्रतिशत बच्चों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि केवल एक महीने में देश के 15-18 आयुवर्ग के 65 फीसदी बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। यह यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास है जो जारी है।

ये भी पढ़ें..सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार, तीसरी लहर में पहली बार 1.5 लाख से कम केस, 1,072 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्री कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नए कीर्तिमान रच रहा है। उल्लेखनीय है कि इस आयुवर्ग में अब दूसरी खुराक भी दी जाने लगी है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिनों के बाद दी जाती है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को भी पत्र लिखकर बच्चों के टीकाकरण को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

24 घंटें में करीब 1.5 लाख केस

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख, 49 हजार 394 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 46 हजार, 674 रही। हालांकि, इस अवधि में 1072 संक्रमितों की मौत हो गई। शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 17 हजार, 88 है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 95.39 प्रतिशत हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें