नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में अब तक 66 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि तिहाड़ जेल में 10 जनवरी तक कुल 66 कैदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। नौ जनवरी तक यहां 46 कैदी संक्रमित थे यानी एक दिन में यहां 20 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कोरोना की चपेट में आने वाले स्टाफ की संख्या बढ़कर 48 पहुंच गई है।
ये भी पढें..बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली में बंद किए जाएंगे निजी कार्यालय, लॉकडाउन की तरफ बढ़ी राजधानी !
कल 42 कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी की रात तक तिहाड़ जेल में 42 कैदी संक्रमित पाए गए। नौ जनवरी को यह संख्या 29 थी। यानी तिहाड़ जेल में एक दिन में 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मंडोली जेल में अब तक 24 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि रोहिणी जेल में अब भी कैदी कोरोना से बचे हुए हैं।
48 हुई संक्रमित कैदियों कि संख्या
तिहाड़ जेल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहा है। अब तक तिहाड़ के कुल 48 कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं। बीती सात जनवरी को यह आंकड़ा 28 था। तिहाड़ जेल के डीजी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में 34 स्टाफ संक्रमित हुए हैं। वहीं रोहिणी में छह और मंडोली के आठ स्टाफ कोरोना पीड़ित हुए हैं। हालांकि नौ जनवरी को जेल प्रशासन से मिले आंकड़े के अनुसार, रोहिणी में 12 जेल स्टाफ पीड़ित बताए गए थे जो अगले दिन आठ बताए गए जिसके बारे में तिहाड़ जेल के डीजी ने बताया कि यह एक केल्कुलेटिंग मिस्टेक थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)