नई दिल्लीः पुरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक है। ऐसे में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना विस्फोट की जानकारी मिली है। इस अस्पताल में काम करने वाले 80 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। जिसमें एक डॉक्टर की मौत हो गई है।
जिसके बाद दिल्ली के सरोज अस्पताल में कई ओपीडी सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमित 80 में 12 डॉक्टरों का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है। जबकि बाकी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना के कारण अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है। कोरोना के लगातार बढ़ते संकट के बीच एक अस्पताल में इतने डॉक्टर्स का कोरोना संक्रमित होना चिंता का विषय बन गया है।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मौत के मामले
बता दें कि दिल्ली बीते कई दिनों से कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही है। राजधानी में लगातार नए मामले आ रहे हैं जिससे मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। हलांकि राहत की बात ये है कि दिल्ली में लॉकडाउन के बाद से नए केस में थोड़ी गिरावट आई है जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को फिर बढ़ाने का आदेश दे दिया है।
यह भी पढ़ेंः-जेल में बंद आजम खान की तबियत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट
दिल्ली में बीते दिन भी 13 हजार से अधिक नए केस आए, जबकि 273 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में इस वक्त 86 हज़ार के करीब एक्टिव केस हैं, यही कारण है कि राजधानी के अस्पतालों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।