नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 35 हजार, 662 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 23 हजार, 260 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 131 मरीजों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर में थोड़ी बढ़ोतरी आई है।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 2.46 प्रतिशत हो गया है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 34 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 40 हजार, 639 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 26 लाख, 32 हजार 222 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट जस का तस बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 55 करोड़, 07 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अब तक 79 करोड़, 33 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें-5 दिनों तक 5 लाशों के बीच जिंदा रही ढाई साल…
देश में टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 79 करोड़, 33 लाख खुराक दी जा चुकी है। कोविन एप के अनुसार पिछले 24 घंटों में ही टीके की 2.50 करोड़ खुराक लोगों को दी गई। उधर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अब तक 78 करोड़,02 लाख खुराक मुहैया कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अब भी छह करोड़, दो लाख खुराक उपलब्ध हैं। इसके साथ केन्द्र सरकार ने टीके की 33 लाख और डोज राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)