चंडीगढ़: पंजाब एक बार फिर से कोरोना की जद में आ गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 18 मौतें दर्ज की गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए पंजाब के चंडीगढ़ के साथ लगते जिला एसएएस नगर, मोहाली में भी रात का कर्फ्यू आज रात से लागू किया जा रहा है।
मोहाली, पंजाब का ऐसा सातवां जिला है, जहां श़ुक्रवार से रात का कर्फ्यू दोबारा से लागू किया जा रहा है। मोहाली में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू भी मोहाली के निवासी हैं। इससे पूर्व राज्य के लुधियाना, पटियाला, कपूरथला, नवांशहर, जालंधर आदि में रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है। परन्तु रात के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं, मेडिकल, रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कर्फ्यू से छूट रहेगी। साथ ही इन ज़िलों से निकलने राष्ट्रीय मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भी छूट रहेगी।
पिछले सप्ताह ही राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता प्रकट की थी। उन्होंने संकेत दे दिया था कि कोरोना को लेकर एक बार फिर से नियम सख्ती से लागू करने पड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि देश में पंजाब ऐसा पहला राज्य था जहां गत वर्ष 2020 में भी कोरोना की शुरुआत में ही कर्फ्यू लागू किया गया था।