देश Featured

कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित, इन 5 राज्यों को लिखा पत्र

नई दिल्लीः देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पांच राज्यों को पत्र लिखा हैं। इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल राज्य शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से जारी पत्र में इन पांच राज्यों को संक्रमण के प्रसार की निगरानी रखने और सूचना देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही संक्रमण की दर को रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को भी कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा तमिलनाडु के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि पिछले पांच दिनों में राज्य में कोरोना के नए मामले दोगुना हुए हैं। जो देश में नए मामलों का 3.13 प्रतिशत है। राज्यों को सभी पात्र लोगों के टीकाकरण के साथ-साथ टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोरोना उपयुक्त व्यवहार के पालन की रणनीति का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः-टिकट जांच अभियान चलाकर पश्चिम रेलवे ने वसूले 12.24 करोड़ रुपये

इसी तरह केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक को भी नए मामलों में बढ़ोतरी को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को पत्र लिखकर चिंता के उभरते क्षेत्रों में नियमित निगरानी और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि देश में पिछले दो दिन से कोरोना के नए मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को देश में कोरोना के चार हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)