नई दिल्लीः दुनिया भर कोरोना का कहर जारी है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,439 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9,525 मरीज इस महामारी से ठीक हुए। वहीं 195 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,46,56,822 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले लगातार 1 लाख से नीचे बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें..इमरान खान ने फिर कहा- धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों को नहीं बख्शेंगे
भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अभी 93,733 हैं जो कि 555 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.70 प्रतिशत है। देश में कोरोना को हराने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,40,89,137 हो गई है। वहीं, इस महामारी के कारण अभी तक 4,73,952 लोगों की मौत हो चुकी है।
24 घंटों में दर्ज नए मामले- 8,439
24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या- 9,525
मंगलवार को कितने लोगों की हुई मौत- 195
कुल मामले- 3,46,56,822
सक्रिय मामले- 93,733
कुल रिकवरी- 3,40,89,137
कुल मौतें- 4,73,952
कुल वैक्सीनेशन- 1,29,54,19,975
कोरोना टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 129.54 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.27 फीसदी हैं और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)