रामनगर: नैनीताल के रामनगर शहर में चंद दिन पहले ही ढेला नदी में पंजाब से आए पर्यटकों की कार बह गई थी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना का मुख्य कारण कार सवार ड्राइवर की लापरवाही थी। ढेला नदी हादसे के बाद कॉर्बेट प्रशासन (Corbett) अब अलर्ट हो गया है। कॉर्बेट प्रशासन ने जिप्सी चालकों और पर्यटकों के साथ गाइड को भी सख्त निर्देश दिए हैं।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett) के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि सभी जिप्सी चालकों, गाइडों व उससे संबंधित लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि नदी नालों के उफान पर आने पर जिप्सी नालों के करीब से नहीं चलाई जाएगी। आदेश नहीं मानने वाले जिप्सी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी 3 जोन मॉनसून सत्र में भी खुले हैं। बरसात के आधार पर ही इन्हें संचालित किया जाता है।
ये भी पढ़ें..लंबा समय ऑफिस में बिताते हैं तो इन योगासन से खुद…
उन्होंने बताया कि हमारे सभी अधिकारी व कर्मचारी भी नदियों व नालों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात या नाला आने पर इन जोनों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। बावजूद जिप्सी चालकों ने कानून का पालन नहीं किया तो वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
समिति दूर करेगी जलभराव की समस्या:
मॉनसून के दौरान हल्द्वानी, भीमताल और जिले के अन्य इलाकों में होने वाले जलभराव को लेकर नैनीताल डीएम धीराज सिंह गज्र्याल ने सख्त रुख अपनाया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड और ऑरेंज अलर्ट को लेकर जिलाधिकारी ने जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए छोटे नहरों, नालों की स्थिति और इन पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
जिलाधिकारी ने समिति को निर्देश दिए हैं कि वो भीमताल में कलमटों, नालों को खुलवाए जाने का कार्य सुनिश्चित करेगी तथा जिन स्थानों पर अतिक्रमण हुआ है, उन स्थानों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यही नहीं, उन जगहों को भी चिन्हित करने किया जाएगा, जहां शहर के अंदर नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं।
सिरोबगड़ में फिर आया मलबा:
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन का सिलसिला जारी है। बिना बारिश के ही हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं। इस कारण घंटों तक यातायात प्रभावित हो रहा है। खासकर हाईवे बंद होने से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है। रविवार देर रात भी बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया, जिसे आज सुबह 9 बजे तक साफ किया गया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…