प्रदेश मध्य प्रदेश

Conversion : रुपए का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, पति-पत्नी पर...

  अनूपपुर: जिले में एक बार फिर धर्मांतरण (Conversion) का मामला सामने आया है, जहां बीमारी व पैसे के लालच में इलाज के लिए धर्मांतरण का काम जोरों पर चल रहा है। आज शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने राजनगर उपक्षेत्र के पीए जीवन प्रकाश और उनकी पत्नी शोभा प्रकाश को रामनगर जिले के एक थाने में राजनगर सीआरओ दफाई में धर्म परिवर्तन करते पकड़ा। जहां राहुल सिंह गोंड और उनके साथी चंद्रभान सिंह गोंड को जीवन प्रकाश और उनकी पत्नी शोभा प्रकाश ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने राहुल सिंह की शिकायत पर जीवन प्रकाश और उनकी पत्नी शोभा प्रकाश के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। शहडोल संभाग में आदिवासी समाज के लोगों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरित किया जा रहा है। धर्मांतरण का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। 22 वर्षीय राहुल सिंह गोंड ने शिकायत की कि नाला दफाई शांतिनगर में रहता है और मेरे साथी चंद्रभान सिंह गोदाम का पुत्र मान सिंह गोंड कमलानगर राजनगर निवासी मेरे साथ रहता है। न्यू राजनगर निवासी जीवन प्रकाश राजू 5 जून की शाम 07:00 बजे होटल के सामने मिला और उसे अपने घर ले गया। जीवन प्रकाश और उनकी पत्नी शोभा प्रकाश ने हम दोनों को मिठाई खिलाई और कहा कि हिंदू धर्म तुम्हारे लिए क्या करता है? आप ईसाइयत अपनाकर ईसा मसीह को अपनाते हैं। तो आपको 10 हजार रुपये महीना मिलेगा और अगर घर में कोई बीमार पड़ता है तो उसका मुफ्त इलाज किया जाए। आप लोगों की नि:शुल्क शादी होगी और आपके बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही दोनों के लिए दुआ भी की गई। और कहा कि यदि तुम ईसाई धर्म नहीं अपनाओगे तो तुम्हारे घर में नाना प्रकार के क्लेश होंगे। यह भी पढे़ंः-कैदी को भगाने व शरण देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दर्ज हैं कई केस शनिवार की दोपहर एक बार फिर जीवन प्रकाश व शोभा प्रकाश ने सीआरओ दफाई निवासी धनंजय सिंह के घर फोन किया और धनंजय सिंह लकवे से पीड़ित हैं तो उन्होंने भी ईसा मसीह से प्रार्थना की और कहा कि आप भी अपना धर्म बदल लीजिए। बच्चों का मुफ्त इलाज, पढ़ाई और शादी भी होगी और एक महीने में पैसा भी मिल जाएगा। आपका हिंदू धर्म आपके लिए क्या करता है? ईसाई धर्म में बहुत फायदा है, वे लालच दे रहे थे और हम दोनों कह रहे थे कि अब आपको हमारे साथ ईसाई धर्म का प्रचार करना है, और कह रहे थे कि जय श्रीराम नहीं बोलना है हले लुइया बोलना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)