रोहतक: मायना गांव में मामूली कहासुनी को लेकर हुए झगड़े में चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अभद्र व्यवहार करने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार गांव मायना निवासी नवीन अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल को ठीक करवाने के लिए गांव के बस स्टैंड स्थित दुकान पर गया था। बताया जा रहा है कि नवीन व उसका साथी तेज आवाज में बातें कर रहे थे, जिसका गांव के ही नरेन्द्र ने विरोध किया। इसी दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया। अन्य लोगों द्वारा दोनों पक्षों का बीच बचाव किया गया।
थोड़ी देर में नवीन ने अपने भाई मनोज व अन्य कई लोगों को बुला नरेन्द्र के घर में घुस गए और उसकी पत्नी व बच्चों पर हमला कर दिया। इसी दौरान नरेन्द्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इसी बीच चाकू लगने पर मनोज, विनोद, राजेश, सौरभव, गौरव, किरण व नरेन्द्र घायल हो गए।
सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मनोज अविवाहित था और एक कंपनी में काम करता था। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)