पूर्व विधायक संगीत सोम के विवादित बोल, कहा-शस्त्र नहीं उठाया तो यूपी होगा हरा ही हरा

0
23
sangeet-som
sangeet-som

मेरठः सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है, उससे आतंकवाद बढ़ रहा है। लोगों को टारगेट किया जा रहा है। अलगाववाद की बात की जा रही है। सिर कलम करने और सिर धड़ से अलग करने की बात कही जा रही है। इस सबको समाप्त करने के लिए एक बार फिर शस्त्र उठाना पड़ेगा। पूर्व विधायक का यह बयान वायरल हो रहा है। विजयदशमी पर राजपूत उत्थान सभा द्वारा खेड़ा गांव के इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक संगीत सोम ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर सवाल खड़े किए। उनके भाषण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संगीत सोम ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम में कहा कि एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है और आतंकवाद बढ़ रहा है। आतंकवाद को रोकने के लिए अब शस्त्र उठाने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरा ही हरा दिखाई देगा। देश किसी के हाथों में नहीं दिया जा सकता, इसलिए शस्त्र पूजन हुआ है। राजपाठ को शास्त्र से चलाया जाता है, लेकिन इसके लिए शस्त्र की भी जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में केरल में चारों ओर हरा ही हरा दिखाई दे रहा था। कहीं पर भी राष्ट्रीय झंडा नहीं दिख रहा था। वह दिन दूर नहीं, जब पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी हरा-हरा दिखाई देगा। इसलिए समझदारी से काम लीजिए। सहारनपुर से लेकर यहां तक 15 में से केवल तीन विधायक दिख रहे हैं, आने वाले समय में वह भी नहीं रहेंगें।

ये भी पढ़ें..हाथी के बच्चे की मौत पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, वन…

संगीत सोम ने कहा कि जब मुगलों का राज था तो उस समय हमने शस्त्रों से काम लिया था। हमारी कमी से समाज पीछे जा रहा है। आने वाले समय में आतंक बढ़ने पर शस्त्रों की जरूरत पड़ेगी। देश किसी के हाथों में नहीं दिया जा सकता। समाज के युवाओं ने देश को अपने खून से सींचा है, इसलिए बढ़ती जनसंख्या को रोकना होगा। आगामी विजयादशमी पर बड़े स्तर पर शस्त्र पूजन किया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि फिल्मों में भी राजपूत समाज के युवाओं को गलत दिखाया जा रहा है। जबकि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को भी धरती पर आने के लिए राजपूत मां की कोख से जन्म लेना पड़ा। बॉर्डर पर जरूरत पड़ने पर राजपूत राइफल ही आगे आती है। राजपूत समाज ने समय पर अपनी जमीन देकर देश की मदद की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…