Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकांग्रेस नेता उदय भान के विवादित बयान पर सियासत तेज, भाजपा ने...

कांग्रेस नेता उदय भान के विवादित बयान पर सियासत तेज, भाजपा ने किया पलटवार, जानें क्या कुछ कहा

Uday Bhan

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान (Uday Bhan) के आपत्तिजनक शब्दों पर सियासत तेज हो गई है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का निम्न स्तर का व्यक्ति बताया। राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उदय भान का वीडियो सार्वजनिक होने से न सिर्फ सभी बीजेपी सदस्यों को बल्कि हर आम आदमी को दुख और तकलीफ हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह भारतीय राजनीति के सबसे निचले स्तर को परिभाषित करती है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उदय भान (Uday Bhan) ने देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी आपत्तिजनक बातें कही हैं, जिन्होंने पिछले 9.5 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। पिछले कई सालों में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए, उनके दिवंगत पिता के लिए, उनकी मां के लिए, उनके पिछले पेशे के लिए, उनकी जाति के लिए कुछ नहीं कहा, लेकिन आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने सड़क की भाषा का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही वह वीडियो में ऐसे बयान देते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। यानी ऐसा बयान पूरे होशोहवास में कहा गया है। यह कांग्रेस की सोची-समझी नीति का जहर है।

ये भी पढ़ें..Manipur internet restored: 5 महीने बाद बहाल होंगी इंटरनेट सेवाएं, CM बीरेन सिंह ने किया ऐलान

उन्होंने कहा कि जब हमारे सांसद ने संसद में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह न सिर्फ खेद जताने के लिए खड़े हुए बल्कि विपक्ष से माफी भी मांगी। हमारी पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया। यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष का बयान आधिकारिक है। कांग्रेस ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की?

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर उनकी पत्नी की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। जाहिर है उनके इस बयान के बाद राजनीति और तेज होने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें