रायबरेली में लगे विधायक अदिति के विवादित पोस्टर, चरित्र पर की गई अभद्र टिप्पणी

178

रायबरेलीः हाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह को लेकर पूरे जिले में विवादित पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टरों में अदिति सिंह के साथ उनकी बहन की तस्वीर भी लगाई गई है। कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह आज अपने गृहजनपद रायबरेली पहुंच रही है। उनके स्वागत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हालांकि इस बीच उनको लेकर पोस्टर वार भी देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..बिहारः नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के 3 वाहन फूंके

दरअसल शनिवार को शहर के कई स्थानों पर विधायक अदिति सिंह और उनकी बहन देवांशी सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी वाले पोस्टर लगे हुए देखने को मिले हैं। पोस्टर में उनके सामाजिक बहिष्कार की भी अपील की गई है। पोस्टर में अदिति सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शर्मसार कर दिया है।

अदिति और उनकी बहन के चरित्र पर उठाए सवाल

शहर में लगे पोस्टरों में अदिति सिंह और उनकी बहन के चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा गया है कि ”तुमने अखिलेश सिंह का नामोनिशान मिटा दिया, इसलिए ऐसी स्वेच्छाचारिणी, कुल कलंकित और चरित्रहीन बेटियों पर थूकता है रायबरेली का जनमानस”। इसके साथ ही पोस्टर में यह भी कहा गया है कि ”तुमने धुन्नी सिंह और अखिलेश सिंह का नाम तो मिट्टी में मिला ही दिया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम अपने साथ जोड़कर उन्हें भी शर्मसार किया”। इस पोस्टर के सामने आने से रायबरेली की राजनीति के गर्म होने की चर्चाएं हैं।

हाल ही में अखिलेश दास गुप्ता के बेटे से हुई थी बहन की शादी

बता दें कि हाल ही में अदिति सिंह की बहन देवांशी सिंह की शादी अखिलेश दास गुप्ता के बेटे से हुई थी उसके बाद पोस्टर में इस बात को लेकर भी अदिति सिंह को आड़े हाथ लिया। पोस्टर में आदित्य सिंह और आरोप लगाया गया है कि ‘तुमने अखिलेश सिंह और मंगल सिंह सैनी के घर को तो तबाह कर ही दिया है, अब अखिलेश दास गुप्ता के घर पर भी तुम्हारी कुदृष्टि है’। उसमें लिखा है कि ‘देश का क्षत्रिय समाज तुम्हारे पाप और अहंकार के कारण सैनी और गुप्ता को बहनोई नहीं कह सकता और ना ही तुम्हें दीदी कह सकता है’। पूरे जिले में इन पोस्टर में अदिति सिंह और उनकी बहन पर कई अन्य विवादित टिप्पणी की गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)