बांदाः जनपद में पिछले चार दिनों से रुककर कभी धीमी तो कभी तेज बारिश होने से पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। चार दिन में पचासी मिलीमीटर वर्षा होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। लगातार बारिश से जहां आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है तो वही चित्रकूट मंडल में 9 लाख हेक्टेयर की फसल चौपट होने के आसार हैं। बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है और गौशालाओं में बंद गोवंशों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। जिले में बुधवार रात से बारिश की शुरुआत हुई थी, जिसका सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश लगातार होती रही हालांकि शनिवार को एक-दो घंटे के लिए सूरज भी निकला, आसमान साफ हुआ। लेकिन रात होते ही फिर बारिश होने लगी और रविवार की सुबह से लेकर अब तक बारिश का सिलसिला जारी है। यहां पहले दिन 21 मिलीमीटर दूसरे दिन 12 मिलीमीटर तीसरे दिन 37 मिलीमीटर और आज अब तक 15 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।
इस तरह चार दिन में पचासी मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इतनी बारिश 10 वर्षों में भी नहीं हुई। इस बारे में कृषि विश्वविद्यालय बांदा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिनेश साह बताया कि लगातार हुई बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अभी तक पानी को गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद माना जा रहा था लेकिन अब दलहन तिलहन समेत गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। इस बीच हमीरपुर चित्रकूट और बांदा में कई स्थानों पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। बिसंडा क्षेत्र के कुर्रम गांव निवासी गया प्रसाद पटेल ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है अगर हम अपने खेत का पानी निकालते हैं तो दूसरे के खेत में पानी पहुंचता है। जिससे पानी निकलना भी असंभव हो गया है और अगर एक-दो दिन में पानी नहीं निकलता तो खेतों की सारी फसल नष्ट हो जाएगी।
यह भी पढ़ें-एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का दावा, यूपी में निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त होगा चुनाव
इधर, मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर दिनेश साह का कहना है कि जनवरी के माह में इतनी बारिश कभी नहीं हुई है वर्ष 2013 में भी बारिश हुई थी लेकिन इतनी नहीं हुई थी। इसी तरह 2020 में 19 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। लेकिन इस वर्ष लगातार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बारिश और गलन के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। उधर, 275 गौशालाओं में गोवंशों का हाल बेहाल है। बड़ी संख्या में गोवंश पानी में भीग रहे हैं और उनके लिए रखा गया पुआल भी भीग किया है। बारिश के चलते ही शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव होने से आवागमन में दिक्कत हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)