Home उत्तर प्रदेश कोरोना की संख्या में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी, 15353 नये संक्रमित मिले

कोरोना की संख्या में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी, 15353 नये संक्रमित मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू और टीकाकरण के बावजूद भी कोरोना की स्थिति पर कोई असर दिखायी नही दे रहा है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में रोजाना बढ़ोत्तरी ही दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,353 नये मामले सामने आये हैं। वहीं 67 लोगों की मौत हो गयी है। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 71,241 सक्रिय मामले हो गये हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 203780 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 36761069 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में राजधानी लखनऊ नंबर एक पर है। रविवार को भी राजधानी लखनऊ में कोरोना के 4444 नये मरीज मिले हैं। वहीं 31 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज जनपद है जहां 1565 नये संक्रमित मिले हैं और नौ लोगों की मौत हो गयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ेंः रोड शो में बोले अमित शाह- कूचबिहार की घटना दीदी के…

श्री प्रसाद ने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है।

Exit mobile version