सड़क हादसों की आशंका होगी खत्म, श्यामतराई हाईवे पर बाईपास रोड का निर्माण शुरू

19

dhamtari-highway

धमतरी: श्यामतराई हाईवे पर 400 मीटर बाईपास रोड निर्माण शुरू हो गया है। इस रोड के बनने से वाहन चालकों को टर्निंग के पास वाहन मोड़ने राहत मिलेगी, क्योंकि हाईवे व बाईपास सीधे मिल रहा था। इसे देखते हुए पूर्व कलेक्टर ने 400 मीटर अतिरिक्त बायपास रोड निर्माण की स्वीकृति दी थी। मौरंग बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है।

संबलपुर से श्यामतराई तक 11 किलोमीटर लंबाई के बाईपास सड़क लगभग बनकर तैयार है। छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है, लेकिन हाईटेंशन तार की वजह से फिलहाल भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिला है। वहीं श्यामतराई के पास नेशनल हाईवे व बाईपास रोड जाकर मिल रहा था। यहां हाईवे व बायपास रोड सीधे मिलने से वाहनों को मोड़ने दिक्कतें होती हैं।

सड़क दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए पूर्व कलेक्टर पीएस एल्मा ने 400 मीटर दूरी तक श्यामतराई हाईवे से चिटौद रोड की ओर आगे बाईपास सड़क को बढ़ाने स्वीकृत किया था। स्वीकृति के बाद नापजोख शुरू हुई और अब यहां बाईपास सड़क निर्माण शुरू हो चुका है। तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही बाईपास रोड निर्माण हो जाएगा, क्योंकि मुख्य बाईपास रोड बनकर तैयार है। शासन से हरी झंडी मिलते ही बाईपास मार्ग शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-Karnataka Elections: बड़े नेताओं के टिकट कटने पर बोले शाह, लगातार बदलाव में विश्वास रखती है BJP

वाहन चालकों को मिलेगी राहत –

उल्लेखनीय है कि बाईपास व हाईवे श्यामतराई के पास खत्म होने के साथ सड़क पर सीधे मिल रहा था। ऐसे में रायपुर से बाईपास होते हुए आने वाले वाहन, धमतरी से और कांकेर से होकर आने-जाने वाले वाहनों को भारी परेशानी होती। अब बाईपास से होकर सीधे 400 मीटर दूर बाईपास रोड बढ़ने से आसानी से वाहन मुड़ जाएंगे। साथ ही दुर्घटना की आशंका कम हो गई है। साथ ही बाईपास सड़क की खूबसूरती पर चार चांद लग जाएगी, क्योंकि बाईपास सड़क सीधे हाईवे से होकर दिखेगी। उल्लेखनीय है कि हाईवे में 400 मीटर दूर बाईपास बनने से अब हाईवे की चौड़ाई अधिक होने से काफी राहत मिलेगी। वर्तमान में हाईवे की चौड़ाई वहां पर बहुत ही कम है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)