Home उत्तर प्रदेश बस स्टेशन के निर्माण में मिली खामियां, डीएम ने लगाई फटकार

बस स्टेशन के निर्माण में मिली खामियां, डीएम ने लगाई फटकार

बागपतः उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के दुड़भा गांव में नए बस स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में खामियां पाई गई हैं। निर्माण कंपनी के अधिकारी को फटकार लगाई गई है।

काम खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को दुड़भा पहुंचे। उन्होंने 3 करोड़ 48 लाख रुपये के बस स्टेशन निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाये। केवल अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को अच्छी ईंटें लगाने का निर्देश दिया। खराब ईंटें मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः-ए. के. शर्मा ने कहा- मांग के अनुरूप होगी ऊर्जा व्यवस्था, इस मुद्दे पर की चर्चा

कई अधिकारी रहे उपस्थित

उन्होंने जुलाई 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता की जांच करने और मिट्टी भराई का कार्य ठीक से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बागपत का बस स्टेशन सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है जिसमें एक साथ 50 से अधिक बसें खड़ी की जा सकेंगी। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी अतुल कुमार, एआरएम रोडवेज एवं कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version