पूर्णिया: बिहार के CM नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे और एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयरपोर्ट के अधिकारियों, जिला प्रशासन और राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में खाद आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और सदर विधायक विजय खेमका भी मौजूद थे। बैठक में एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही मूलभूत समस्याओं का लगभग समाधान कर लिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट आदेश दिया है कि जल्द से जल्द इन बाधाओं को दूर कर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाए। फोरलेन से कनेक्टिविटी के मामले का भी रास्ता निकाल लिया गया है।
सीएम ने दिए ये निर्देश
जानकारी के मुताबिक अंडरपास ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया के काझा कोठी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। दिल्ली हाट की तर्ज पर विकसित हो रहे मिथिला हाट का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने काझा कोठी से पूर्णिया के नवनिर्मित आठ थानों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने काझा कोठी स्थित तालाब को विकसित कर पर्यटकों के लिए खोलने का भी निर्देश दिया।
एयरपोर्ट का सपना जल्द होगा साकार: लेसी सिंह
पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर उच्चस्तरीय बैठक के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार का पूर्णिया की ऐतिहासिक धरती पर आगमन हुआ। इस अवसर पर चूनापुर सैन्य एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। इसके बाद एयरपोर्ट स्थित बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री के साथ एयरपोर्ट से संबंधित समीक्षा बैठक में शामिल हुई।
यह भी पढ़ेंः-Jhansi News: महिलाओं को मिल रहा रोजगार, प्लांट में काम कर सुधरे आर्थिक हालात
पूर्णिया के विकास के लिए मुख्यमंत्री हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं। उनके दौरे का सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा। पूर्णिया के लोगों का पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। यह पूर्णिया के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)