उत्तर प्रदेश

छह माह बाद दूसरी शादी करने की फिराक में सिपाही, पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार

रायबरेलीः यूपी के रायबरेली जिलें में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां छह महीने बाद एक सिपाही अब अपनी दूसरी शादी रचाने जा रहा है। जब इसकी जानकारी उसकी पहली पत्नी को हुई तो वह न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। हालांकि सिपाही का कहना है कि यह शादी धोखे से की गई थी, जिसका विवाद न्यायालय में चल रहा है। दूसरी शादी की बात निराधार है। पुलिस अब अपने सिपाही के खिलाफ मिली शिकायत को लेकर जांच में जुटी हुई है।

छह माह पहले मंदिर में की शादी

दरअसल जीआरपी में तैनात सिपाही अमरदीप कुशवाहा हरदोई के मल्लावां थाने के गौरी गांव का निवासी है। उन्नाव की रहने वाली उसकी कथित पत्नी ने आरोप लगाया है कि इसी साल दो अप्रैल को कानपुर के मंधना आर्य समाज मंदिर में सिपाही ने उससे शादी की थी। लेकिन उसे वह कभी अपने घर नहीं ले गया। सिपाही उसके घर आता जाता रहा।

इसी बीच उसकी शादी कहीं और तय हो गई और वह शादी करने का जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि छह महीने तक सिपाही उसका यौन शोषण करता रहा। इस संबंध में कानपुर नगर में पुलिस को शिकायत की। जीआरपी थानाध्यक्ष से भी अपना दुखड़ा रोया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अब सिपाही की तैनाती रायबरेली में होने से वह यहां शिकायत करने आई है।

सिपाही ने कहा धोखे से हुई शादी

दूसरी ओर सिपाही का कहना है कि उसने महिला से आर्य समाज में शादी जरूर की है लेकिन यह शादी धोखे से हुई थी। महिला पहले से शादी शुदा है और उसके एक बेटा भी है। पति की मौत हो चुकी है। सिपाही के अनुसार यही विवाद की जड़ है और इसका वाद हरदोई न्यायालय में चल रहा है। जबकि दूसरी शादी करने का आरोप पूरी तरह से गलत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)