इंसास राइफल लेकर फरार होने वाला कांस्टेबल पहुंचा थाने, अफसरों पर लगाया ये आरोप

0
97

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में सरकारी इंसास राइफल से फायर करते हुए फरार पुलिस कांस्टेबल थाने पहुंच गया है। उसने एक वीडियो जारी कर अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जबकि संबंधित कांस्टेबल पर कई बार पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। पुालिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कांस्टेबल नीरज जोशी सरकारी राइफल सहित फरार हुआ था। राइफल तो बीती रात को ही मिल गई थी और वह रविवार की सुबह पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

गुाना के पुलिस कांस्टेबल नीरज जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंसास राइफल से गोलियां दागता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही उसने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें वह कई अधिकारियों के नाम लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है। इसके साथ ही वह ऐलान कर रहा है कि वह बागी हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः-चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, बड़ी संख्या में लोगों के बहने की आशंका

पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई भी की जा चुकी है। इतना ही नहीं उसका एक महिला को धमकाने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। नीरज इससे पहले अपने आचरण के चलते तीन बार निलंबित किया जा चुका है।