उत्तर प्रदेश क्राइम

अमरोहा और अलीगढ़ में कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सिपाही ने स्टेटस में लिखा- मुझे माफ करना....

constable-tayyab-and-shivam-rana


CONSTABLE COMMITS SUICIDE, अलीगढ़ः यूपी पुलिस महकमे में दुखद घटना सामने आई है। अलीगढ़ और अमरोहा में दो सिपाहियों ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बता दें कि पहला मामला अलीगढ़ का है। यहां थाना गांधी पार्क में तैनात कांस्टेबल शिवम राणा (26) ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या कर ली।राहगीरों की सूचना पर GRP और गांधी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवम राणा की तैनाती बागपत में थी। वह साल 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ेंः-मेरठ ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर हुआ नोएडा का बहुचर्चित जीएसटी कांड, पढ़ें पूरी खबर

इस घटना पर सीओ आर.के. सिसौदिया ने कहा कि आज सूचना मिली कि गांधी पार्क थाने में तैनात पुलिसकर्मी शिवम राणा की सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी होते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोर्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है।

अमरोह में सिपाही ने गोली मार की आत्महत्या

वहीं दूसरी घटना अमरोह जिले की है। यहां शुक्रवार शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर तैय्यब नाम के सिपाही ने खुद को गोली मार ली। उनका शव अमरोहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनी सीमेंट की कुर्सी पर पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां पता चला कि सिपाही अमरोहा के जोया कस्बे का रहने वाला है। उनकी पोस्टिंग बागपत में थी।

सिपाही तैय्यब बागपत जिले की कोर्ट में तैनात थे। वह चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले उन्होंने WhatsApp पर एक स्टेटस पोस्ट किया था जिसमें लिखा था- ''मैं जो करने जा रहा हूं उसके लिए मुझे माफ कर देना, इसे मेरी बुझदिली मत समझना।'' कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)