Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरतस्करों द्वारा रची जा रही थी हमले की साजिश, बीएसएफ ने ऐसे...

तस्करों द्वारा रची जा रही थी हमले की साजिश, बीएसएफ ने ऐसे किया भंडाफोड़

नई दिल्ली: दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने बीती रात को सीमा चौकी नीमतीता, 78वीं वाहिनी के इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 30 देसी बम गावं-जलाधि पूर, लीची बागान, निमतिता के इलाके से बरामद किये है।

दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय के प्रवक्ता कृष्णा राव ने शनिवार को बताया कि बीती रात बीएसएफ की खुफिया शाखा को एक गुप्त सूचना मिली कि 30 देसी बम जलाधि पूर लीची बागान में किसी संदिग्ध जगह पर छिपाए हुए है। जिसका इस्तेमाल जबरन तस्करी करने के लिए बीएसएफ के जवानों के खिलाफ किया जा सकता है।

यह भी पढे़ंः-सीएम गहलोत ने दिये निर्देश, कहा-दूसरे राज्यों में संक्रमण को देखते…

सूचना को पुख्ता कर बीएसएफ ने एक टीम का गठन किया। टीम ने समशेरगंज पुलिस की टीम को भी अपने साथ शामिल किया। इस संयुक्त अभियान में पार्टी ने बीती देर रात पूरे इलाके में गहन तलाशी कर 30 देसी बम बरामद किए गए। प्रवक्ता के अनुसार, जब्त किए गए देसी बम को सही और सुरक्षित जगह ले जाकर उन्हें पुलिस बम डिस्पोजल टीम द्वारा बर्बाद किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें