Home फीचर्ड डॉ. फारुख अब्दुल्ला बोले- किसी एक के नहीं हैं राम, बीजेपी रच...

डॉ. फारुख अब्दुल्ला बोले- किसी एक के नहीं हैं राम, बीजेपी रच रही षड़यंत्र

कठुआ: पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Former Chief Minister and MP Dr. Farooq Abdullah) ने कहा कि सभी सांसदों को बाहर करने के पीछे बड़ी साजिश है, सभी महत्वपूर्ण बिल मनमाने ढंग से पारित किये जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी दलों ने एक ही मांग की थी कि नई संसद में जो उल्लंघन हुआ, उसके पीछे क्या कारण है? वे क्या ताकतें थीं जिन्होंने इस तरह का उल्लंघन किया? उल्लंघन करने का इरादा क्या था? उन्होंने कहा कि सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है और विपक्षी दलों की मांग थी कि गृह मंत्री संसद में आएं और इस पर पूरी विस्तृत जानकारी दें, क्या पता कल कोई बम ले आए, कोई जहरीली गैस ले आए।

चरम पर है उग्रवाद

लेकिन मोदी सरकार इन बिलों को अपनी मनमर्जी से पास कराना चाहती थी, इसलिए करीब 141 सांसदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 370 पर फारूक ने कहा कि इसी कोर्ट ने पहले फैसला सुनाया था कि 370 स्थायी है। उन्होंने कहा कि सरकार कहती थी कि उग्रवाद का सबसे बड़ा कारण 370 है, लेकिन अब 370 हटा दिया गया है, इसके बावजूद उग्रवाद चरम पर है। हमारे देश के कई जवान और पुलिस अधिकारी मारे जा रहे हैं और बाहर डिंडौरा पीटकर स्थिति को सामान्य बताया जा रहा है।

राम किसी एक व्यक्ति के नहीं

पत्थरबाजी पर बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में हर घर के बाहर एक सिपाही खड़ा होता है, अगर आज सिपाही को हटा दिया गया तो पत्थरबाज फिर से सक्रिय हो जाएंगे। उन पर पत्थर बरसाए जाएंगे और हम पर भी पत्थर बरसाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भी 200 साल तक शासन किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर तक नहीं पहुंचे। विकसित भारत संकल्प यात्रा पर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे खुशी है कि कोई चल रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राम मंदिर का भी उद्घाटन होने जा रहा है, जिसकी मुझे खुशी है, लेकिन अभी तक मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है और अगर निमंत्रण आएगा तो हम इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, क्योंकि राम तो पूरी दुनिया के हैं किसी एक व्यक्ति के नहीं।

यह भी पढ़ेंः-विकसित भारत संकल्प यात्राः जिले में चलाया गया जन जागरूकता कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस एक बार फिर आएगी और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले पर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पुराने दोस्त की याद दिलाते हुए कहा कि जब पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी साहब रिटायर होने वाले थे तो आज विरोध कर रहे मोदी जी का बयान सुनिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version