राजनीति

संजय अवस्थी बोले- भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए व्यक्तिगत अरोपों पर उतरी

Congress working president attack bjp

शिमला: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा है कि भाजपा नेताओं के पास प्रदेश में चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए अब वे व्यक्तिगत हमलों पर उतर आये हैं। कांग्रेस अपने 15 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जायेगी और चारों लोकसभा सीटों के साथ-साथ छह विधानसभा उपचुनावों में भी जीत का परचम लहराएगी।

बीजेपी को पसंद नहीं आया महिलाओं का सम्मान

संजय अवस्थी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सरकार पूरी तरह मजबूत है और चुनाव नतीजों के बाद और भी मजबूत होकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी दस में से पांच गारंटी पूरी कर ली है। इसमें प्रमुख कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली और महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह प्यारी बहना सम्मान निधि भी शामिल है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को दिया जाने वाला सम्मान भाजपा को पसंद नहीं आया और उसने इसे बंद कर दिया है।

अवस्थी ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जिस तरह से प्रदेश में आपदा प्रभावित लोगों की मदद की गई, उसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा नेताओं ने आपदा के दौरान न तो प्रभावित लोगों की मदद की और न ही सरकार को कोई सहयोग दिया।

केंद्र सरकार से नहीं मिली मदद

अवस्थी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने व्यक्तिगत रूप से एवं प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों को पत्र लिखकर इस आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री से मिलकर आर्थिक पैकेज जारी करने का आग्रह किया था, लेकिन अफसोस की बात है कि ये भाजपा सांसद उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अकेले ही प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें राज्य में आपदा से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी और उनसे विशेष आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके आश्वासन के बावजूद राज्य को केंद्र सरकार से कोई खास मदद नहीं मिली।

यह भी पढ़ेंः-एसी हेलमेट लगाकर ड्यूटी करेंगे यूपी के ट्रैफिक सिपाही, शुरू हुआ ट्रायल

संजय अवस्थी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत प्रदेश की सुक्खू सरकार को अस्थिर करने का उनका प्रयास बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी और इन उपचुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)