Home दिल्ली कांग्रेस की नई CWC कमेटी का ऐलान, खड़गे की टीम में पायलट...

कांग्रेस की नई CWC कमेटी का ऐलान, खड़गे की टीम में पायलट की एंट्री, सूची में कई चौंकाने वाले नाम

cwc-soniya-kharge

नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। कई महीनों के सस्पेंस के बाद खड़गे ने रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के गठन का ऐलान किया। CWC पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कार्य समिति (CWC) में खड़गे के अलावा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है। इस सूची की सबसे खास बात यह है कि इसमें शशि थरूर और आनंद शर्मा समेत G-23 के कई ऐसे नेताओं को शामिल किया गया है जो कांग्रेस आलाकमान के निर्णयों से नाराज चल रहे थे।

CWC टीम कई नए चेहरे

पार्टी ने एक बयान में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC का गठन किया है। खड़गे के अलावा, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के दिग्गज नेता ए.के. एंटनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम, अंबिका सोनी, तारिक अनवर, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अजय माकन मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें…भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एमपी सरकार का जारी किया रिपोर्ट कार्ड

नई CWC में राजस्थान के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा शशि थरूर, प्रियंका गांधी, पूर्व पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी हैं। 39 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी सूची में पार्टी नेता ललथनहवला, अशोकराव चव्हाण, गइखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान कुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल भी इसमें हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version