Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसंदिग्ध भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी...

संदिग्ध भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस

भिवानी: हरियाणा प्रदेश में सरकारी नौकरियों में गड़बड़ व घोटालों को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस सोमवार को बेरोजगारों को साथ लेकर सड़कों पर उतरी एवं सभी संदिग्ध भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही मांग पूरी ना होने पर उन्होंने किसानों की तर्ज पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि गरीब बच्चे महंगी फीस अदा कर पढ़ाई व कोचिंग लेते हैं, लेकिन एचपीएससी में हो रही धांधली व घोटालों के चलते आज रूपयों के दम पर गरीब एवं योग्य बच्चों से उनका रोजगार का हक छीना जा रहा है। राकेश शर्मा ने कहा कि बिना पर्ची व खर्ची के नौकरियों देने के दावे को लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी, परन्तु एचसीएस अनिल नागर प्रकरण ने सरकार के बिना पर्ची व बिना खर्ची के नौकरी देने के दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि पैसे के दम पर गरीब एवं योग्य बच्चों के हक छीने जा रहे हैं। यही नहीं, आरोपी एचसीएस अधिकारी खुद मानते हैं कि नौकरियों को बेचा गया है, पर सरकार बदनामी के डर से मामले को दबा रही है।

यह भी पढ़ेंः-रामानुजन पुरस्कार पाने वाली प्रो. नीना गुप्ता बोलीं- ‘अभी कई गणितीय समस्याओं का समाधान बाकी’

शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर देश व प्रदेश को भूखमरी की कगार पर पहुंचाना चाहती है। बेरोजगारी की मार झेलते हुए युवा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होता जा रहा है, जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में गड़बड़ घोटाले बंद हो और हर नौकरी के पेपर का पैटर्न सेट किया जाए, अन्यथा वो किसानों की तर्ज पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें