Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMadhya Pradesh : बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल...

Madhya Pradesh : बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, जीतू पटवारी भी हुए शामिल

Bhopal candle march : मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं खासकर बच्चियों से यौन शोषण के मामले में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। बता दें, भोपाल में देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ता 6 नंबर स्टॉप से 7 नंबर बस स्टॉप तक मोमबत्तियां लेकर निकले। इस दौरान कैंडल मार्च में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद शामिल हुए।

NSUI कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर को भेंट की चूड़ियां

वहीं, दूसरी तरफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी भोपाल में करीब 1800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स पकड़े जाने को लेकर पुलिस कमिश्नर को चूड़ियां भेंट करने के लिए निकले। इस दौरान रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेडिंग कर पुलिस ने सभी को रोक लिया। पुलिस ने यहां से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।

जीतू पटवारी (jitu patwari) ने कही ये बात 

कैंडल मार्च में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, मध्य प्रदेश में 18 बेटियों के साथ रोज बलात्कार होते हैं। जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तब छतरपुर में एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इनमें से एक वो बेटी थी, जिसने आरोपी की पुलिस से शिकायत की थी। यही तो जंगल राज है।

मौजूदा सरकार पर साधा निशाना  

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है ही नहीं। सरकार की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना, माफिया को संरक्षण देना। सरकार की प्राथमिकता यह नहीं है कि, मां की आराधना में बेटियों के साथ अत्याचार न हो। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। अगर 100 पुलिस अधिकारी चाहिए तो सरकार के पास 50 ही अधिकारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार के पास बेटियों की सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं। सरकार ने इन 20 सालों में अराजकता ला दी है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की ‘चेंज’ पॉलिटिक्स, हरियाणा में कांग्रेस के साथ हो गया ‘खेला’

बेटियों की सुरक्षा को लेकर कही ये बात  

पटवारी ने कहा कि, आज महिला कांग्रेस के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश में कैंडल मार्च सभी बहनों ने निकाला। दो दिन बाद हम पूरे प्रदेश में उपवास करेंगे। बेटियों के पग पूजन करेंगे और उनकी रक्षा – सुरक्षा की दुआ करेंगे। इसके बाद भोपाल में उपवास करेंगे और इसके बाद भी अगर अत्याचार समाप्त नहीं हुआ तो बेटियों के सम्मान में पूरे मध्यप्रदेश में जनता से आह्वान करेंगे कि, एक दिन मध्यप्रदेश बंद हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें