नई दिल्लीः कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर हिंदुस्तान की भ्रष्टतम सरकारों में से एक होने का दावा किया है। दीक्षित ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने एक विदेशी संस्था से 56 लाख रुपये का गबन किया था। कांग्रेस नेता ने एक वीडियो में अरविंद केजरीवाल को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया और बताया कि किस तरह ये सीएम आम जनता को गुमराह करके झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली में जो बेहतरीन काम हुए थे। उसे केजरीवाल ने अपनी सस्ती राजनीति के लिए आज बबार्दी की राह पर डाल दिया है। अगले 8-10 साल में दिल्ली का क्या हाल होने वाला है ये एक भयानक तस्वीर है।
संदीप दीक्षित ने कहा आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार हिंदुस्तान की भ्रष्टतम सरकारों में से एक है। उन्होंने कहा कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय आदि भ्रष्टचार पर जांच करने वाली सरकारी संस्थाओं को वह एक वीडियो साझा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “जब केजरीवाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में काम करते थे, तो वह ‘परिवर्तन’ नामक एक एनजीओ पूर्वी दिल्ली में चलाते थे। इसके लिय उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संगठन से जुड़ी एक विदेशी संस्था ‘यूएनडीपी’ से आरटीआई के नाम पर फंड भी लिया था। 2006 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 32 जगहों पर उसमें धांधली मिली, जोकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विश्व रिकॉर्ड था। ये विदेशी संस्था भारतीय कानून के तहत नहीं आती इसलिए ये सब सामने नहीं आ पाया। केजरीवाल ने इस पूरे फंड में से 56 लाख का गबन किया था। हालांकि यूएनडीपी के ऐतराज के बाद केजरीवाल ने वो 56 लाख की रकम लौटा दी थी। लेकिन इस पूरे मामले में सीबीआई को यूएनडीपी से रिपोर्ट लेकर जांच करनी चाहिए। इस तरीके की गड़बड़ी सरकारी विभाग में केजरीवाल के रहते पाई जाती और उन्हें कानून के तहत जेल होती।”
यह भी पढ़ेंः-सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बड़ा आरोप, बोले-सीएम योगी कराना चाहते हैं मेरी हत्या
इसे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू किए गए एक कैंपेन की प्रतिक्रिया के रूप में संदीप दीक्षित ने वीडियो जारी करके उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों एक कैंपेन शुरू किया था। इसके जरिए दिल्ली के लोगों से दिल्ली सरकार के अच्छे कामों की वीडियो बनाकर पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के लोगों से शेयर करने को कहा गया है। इसी के जवाब में राज्यों में विधानसभा सभा चुनाव और दिल्ली के नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हर मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)