भोपालः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आरोप लगाया है कि उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से यह काम किया गया है। मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की ओर से साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई है।
साइबर क्राइम में की शिकायत
मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक टीम भदभदा चौराहा स्थित राज्य साइबर सेल के कार्यालय पहुंची और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक कर लिया गया। कांग्रेस नेता मुकेश नायक, जेपी धनोपिया समेत अन्य नेता साइबर सेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी के मोबाइल पर 3 दिन पहले एप्पल कंपनी की ओर से जासूसी मैसेज आया है। इसके बाद ही उन्होंने मामले की जांच की और पार्टी हाईकमान को इसकी जानकारी दी। कांग्रेस नेतृत्व की सलाह पर अब एमपी कांग्रेस ने साइबर सेल में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी की ओर से जीतू पटवारी को भेजे गए ईमेल में अलर्ट भेजा गया है, जिसमें फोन टैपिंग की जानकारी दी गई है। ऐसे में पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। एडीजी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ेंः-Kolkata: नौकरी के नाम पर कॉलेज ने ठगे लाखों रुपए, छात्रों ने जमकर काटा बवाल
मुकेश नायक ने बताया गंभीर मामला
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि यह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का मामला है। पेगासस नाम की एक कंपनी है, जो पूरी दुनिया में ऑनलाइन अकाउंट हैक करती है। इस कंपनी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल में जासूसी वायरस जारी किया है। इस वायरस के कारण मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, सर्कुलर लीक होने की आशंका है। जीतू को इस जासूसी की जानकारी एप्पल कंपनी के नोटिफिकेशन से मिली कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है। मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह गंभीर मामला है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को ज्ञापन दिया गया है। उन्हें पूरी घटना बताई गई है। मुकेश नायक ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश है। इसके पीछे भाजपा का हाथ हो सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)