CG: बैंक खातों को जब्त करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

13

रायपुर (CG): केंद्र सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के बैंक खातों को जब्त करने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में राजस्व कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक गतिविधियों और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाहीपूर्वक रोक लगाना चाहती है, इसीलिये बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करके एक अभूतपूर्व और क्रूर कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उठाया गया यह कदम हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल उठाता है। क्राउड फंडिंग अभियानों से जुड़े खातों सहित कांग्रेस खातों को फ्रीज करना, न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिरता पर हमला है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी एक ज़बरदस्त हमला है।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा-वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकारा

दीपक बैज ने कहा कि दरअसल बीजेपी चाहती है कि उसके अलावा किसी भी राजनीतिक दल के पास किसी भी तरह का संसाधन न हो। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मोदी सरकार के पिछले 10 सालों में बीजेपी ने कॉरपोरेट्स के साथ मिलकर और बेजा दबाव बनाकर बेहिसाब पैसा इकट्ठा किया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वो बैंक खाते जिनमें क्राउड फंडिंग की रकम जमा की गई है, जिसमें 95 प्रतिशत राशि 100 रूपये से कम मूल्य की है, उन पर राशि पर प्रतिबंध लगाना दुर्भावनापूर्ण इरादे और साजिश का सबूत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)