कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में राजस्थान से 413 प्रतिनिधि करेंगे मतदान

23
congress

जयपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में 17 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में 413 प्रतिनिधि मतदान करेंगे। इनमें एक विधानसभा क्षेत्र से दो वोट होंगे। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व तेरह अध्यक्षों को भी मतदान के अधिकार दिए गए हैं। मतदान सुबह 10 से 4 के बीच होगा। मतदान सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा। राज्यों से बैलेट बॉक्स 18 अक्टूबर को दिल्ली ले जाए जाएंगे। इसके बाद 19 को वोटों की गिनती के बाद नतीजों का ऐलान होगा।

ये भी पढ़ें…भारी बारिश के बाद इस देश में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ राजस्थान में भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए प्रचार शुरू हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के फोन प्रदेश के मतदाताओं के पास आने लगे हैं। खास बात यह है कि ये फोन मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में मतदान के लिए आ रहे हैं। दूसरी तरफ शशि थरूर के लिए उनके निजी कार्यालय का स्टॉफ फोन कर रहा है। माना जा रहा है कि दोनों नेता वोट मांगने के लिहाज से संक्षिप्त दौरे के लिए राजस्थान आ सकते हैं। हालांकि, खड़गे को राजस्थान के लगभग सभी नेताओं का समर्थन हासिल है और उन्हें इसका आश्वासन भी दे दिया गया है।

दूसरी तरफ थरूर की प्रदेश के नेताओं से कोई खास ट्यूनिंग नहीं है। राजसीको चेयरमैन राजीव अरोड़ा से जरूर उनके दोस्ताना संबंध है। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खड़गे को खुला समर्थन देने के बाद प्रदेश का कोई नेता थरूर के साथ खड़ा दिखाई नहीं दे सकता है। प्रदेश कांग्रेस में मतदान की कवायद पीआरओ राजेन्द्र कुंपावत की देखरेख में होगी। कुंपावत की देखरेख में ही राजस्थान डेलीगेट्स की सूची फाइनल करके दिल्ली भेजी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)