Featured महाराष्ट्र राजनीति

सांसद धानोरकर के निधन पर राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक, कल होगा अंतिम संस्कार

dhanorkar-pm-modi नई दिल्लीः कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बालू धानोरकर (Balu Dhanorkar) का मंगलवार सुबह दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। धानोरकर 48 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा धानोरकर और दो बेटे हैं। चार दिन पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। धानोरकर के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं शोक जताया है। धानोरकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कांग्रेस के एकलौते सांसद थे। बालू धानोरकर का बुधवार को चंद्रपुर के वणी-वरोरा बायपास पर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। ये भी पढ़ें..बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरा संत समाज, कहा-पॉक्सो एक्ट में संशोधन की जरूरत

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, 'चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ धानोरकर के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। वे अपने क्षेत्र और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे। उनके प्रियजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!” अपने शोक संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा, “चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ धानोरकर के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। अपने निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करने और महाराष्ट्र की प्रगति में योगदान देने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय थी। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।” वहीं प्रधानमंत्री ने कहा, “चंद्रपुर से लोकसभा सांसद बालूभाऊ नारायणराव धानोरकर के निधन से दुखी हूं। उन्हें सार्वजनिक सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।” लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने अपने शोक संदेश में कहा कि बालूभाऊ धानोरकर के निधन से दुखी हूं। जनता से गहरा नाता रखते हुए उन्होंने आम आदमी तक पहुंचने और उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)