चंदीगढ़ः भिवानी के डाडम गांव में पहाड़ दरकने से हुए हादसे पर कांग्रेस की दिग्गज नेत्री एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक मामले पर कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
ज्ञातव्य है कि हादसे वाला डाडम गांव किरण चौधरी के तोशाम हलके में आता है। घटना स्थल का मुआयना कर मीडिया से रूबरू हुईं किरण चौधरी ने सबसे पहले हरियाणा सरकार से मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग की। किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार जांच के नाम पर लीपापोती करती, लेकिन अब हाईकोर्ट जज की देखरेख में एनजीटी जो जांच करेगी, उसमें दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
यह भी पढ़ेंः-PM के बाद अब उत्तराखंड के पूर्व CM की सुरक्षा में चूक, मंच पर छुरा लेकर पहुंचा शख्स
किरण चौधरी ने कहा कि डाडम से एक लाख लोगों का रोजग़ार जुड़ा है। ऐसे में जांच के दौरान यहां खनन कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। खनन कार्य नियमों के मुताबिक जारी रहना चाहिए। किरण ने आरोप लगाया कि वो पांच साल से विधानसभा पटल पर अरावली क्षेत्र को बचाने की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार हर बार अनसुना कर देती है। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र की सेटेलाइट के माध्यम से निगरानी व जांच हो, जिससे सब पता चल सकता है। इसके साथ ही किरण चौधरी ने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल द्वारा पीएम सुरक्षा में चूक के बाद पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने को बकवास बताया। किरण चौधरी ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं किसानों का मुद्दा उठाते हुए किरण चौधरी ने बीते एक साल में बर्बाद फसलों का मुआवजा भी देने की मांग की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)